
जय सत्य धाम-जय जय श्री राम
जय दीनबंधु,जय पूर्ण काम
जय महादेव,देवाधिदेव
जय भूतनाथ,जय एकमेव
जय जयति-जयति जय भद्रकाली
खप्पर धारी जय शूल वाली
जय-जय दुर्गे शेरावाली
जय महिष सत्रु माता काली
दो शक्ति अपरम्पार हमे
जिससे स्वलक्ष्य पर बढ़ जाएँ
कर नाद ह्रदय से जय श्री राम
अवधेश का मंदिर बनवाएं
केशरिया झंडा हाथ लिए
हम हिन्दुकुश पर चढ़ जाएँ
जय जय श्री राम कह दुनिया में
हिंदुत्व का झंडा लहराएँ
काशी में जो अपमान हुआ
शिव मंदिर तोड़ बना मस्जिद
मथुरा में जो शैतान जगा
मस्जिद बनवा पूरी की जिद
ताजेश्वर महादेव मंदिर
जो बना हुआ है ताज महल
हिंदुत्व कुचलने कोशिश
जिसकी म्लेक्ष्हों ने किया पहल
नापाक इरादे हम तोड़ें
हिन्दू-हिन्दू का दिल जोड़ें
दो इतनी क्षमता हमे प्रभु
स्वधर्म हेतु समर छेड़ें
अपमान हमारा छट जाये
ललकार से सत्रु हट जाये
फिर आदि भूमि,भारत भूमि
हिंदुत्व के रंग में रंग जाये
हर बच्चा-बच्चा ख़ुशी रहे
गलिओं में गूंजे रामायण
हर मन में हर-हर महादेव
हर जिह्वा श्रीमान्न्नारायण
मंदिर में गुंजन घंटो की
मन में भक्ति की धार बहे
दुनिया में बस हों शांति प्रिय
हर जिह्वा जय श्री राम कहे
-राहुल पंडित
दिल को छू गई.... बहुत अच लिखा है..
ReplyDeleteदिल को छू गई.... बहुत अच लिखा है..
ReplyDelete