
हे सत्य सिन्धु सदगुणों के सागर
तेरी भक्ति को मै पाकर
दीन जानो का रक्षक बनकर
तेरे नियमों में ही रहकर
मुझको दो आशीर्वाद प्रभु
अपना कर्तव्य निभाऊ मै
सच्चा हिन्दू कहलाऊ मै
दो यह आशीष,न झुके शीश
मरने का उर में न डर हो
कर्त्तव्य लक्ष,साहस ही मित्र
लोगों का ह्रदय मेरा घर हो
मै वीर महा रणधीर बनू
लेकिन न सस्त्र हाथों में हो
मै सच्चाई को बोल सकूँ
पर कटुता न बातों में हो
हिंदी मेरी भाषा हो
हिन्दू मेरा धर्म रहे
हो भारत मेरी कर्मभूमि
हिंदुत्व की रक्षा कर्म रहे
बन आदि धर्म का सेवक मै
तेरी चरणों में पड़ा रहूँ
जो दया-प्रेम सिखलाते हैं
उनको मै सतत प्रणाम करूँ
-राहुल पंडित
सादर वन्दे !
ReplyDeleteईश्वर करें आपकी इच्छा पूर्ण हो |
वन्देमातरम
भगवान हिन्दूओं को आपकी मनोकामना पूरी करने की सदबुद्धि दे।
ReplyDelete