स्वागतम ! सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए करें.

Free HTML Codes

अगरहो प्यार के मौसम तो हमभी प्यार लिखेगें,खनकतीरेशमी पाजेबकी झंकारलिखेंगे

मगर जब खून से खेले मजहबीताकतें तब हम,पिलाकर लेखनीको खून हम अंगारलिखेगें

Monday, July 12, 2010

गर्व से कहो हम हिन्दू हैं-


गर्व से कहो हम हिन्दू हैं क्योकि-
१. हम दुनिया के सबसे पुराने धर्म के अनुयायी हैं.
२. "वसुधैव कुटुम्बकम" कहने वाला हिंदुत्व दुनिया का एक मात्र धर्म है.
३. हिन्दू धर्म दुनिया का एक मात्र धर्म है जिसमे अनुयायी बनाने का विधान नहीं है क्योकि हम मानते है की सभी लोग जो ईश्वर को मानते हैं,हिन्दू हैं.
४. महान "वेद" दुनिया की सबसे पुरानी पुस्तक हैं जो हिन्दू धर्म की हैं.इससे यह जान पड़ता है की जब दुनिया में लोग नंगे घूमते थे और जंगलों में रहते थे तब भी हमारे यहाँ शिक्षा का प्रसार था.
५. हमने कभी भी किसी पर आक्रमण नहीं किया फिर भी हम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है.
६. "योग चिकित्सा पद्धति" दुनिया की सबसे पुरानी चकित्सा पद्धति है जो हिन्दू धर्म की है.
७. हमने दुनिया को तीन महान जीवन दर्शन( बौद्धिस्म,जैनिस्म और सिक्खिस्म)दिए.
८. हम लाखो वर्ष से दुनिया में हैं लेकिन हमारा कोई आतंकवादी इतिहास नहीं रहा है.
९. हमने कभी नहीं कहा की हिंदुत्व के आलावा दूसरी पूजा पद्धति मानने वाले हमारे दुश्मन हैं.
१०. परोपकार के लिए हमने अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया.
११. हमारा परमेश्वर नहीं कहता की जो हिन्दू नहीं हैं उनको मारो और तुम्हे स्वर्ग मिलेगा.

7 comments:

  1. एकदम सही बात कही आपने ।
    गर्व से कहो हम हिन्दू हैं।

    ReplyDelete
  2. ऐसा महान हिन्दू धर्म सचमुच 'सनातन धर्म' है।

    ReplyDelete
  3. जय हो हिन्दू धर्म की, सनातन धर्म की

    ReplyDelete
  4. ॐ धर्मो: रक्षति रक्षितः,जय हिंद जय हिंदुत्व

    ReplyDelete
  5. गर्व से कहो हम हिन्दू हैं क्योकि-
    १. हम दुनिया के सबसे पुराने धर्म के
    अनुयायी हैं.
    २. "वसुधैव कुटुम्बकम" कहने वाला हिंदुत्व
    दुनिया का एक मात्र धर्म है.
    ३. हिन्दू धर्म दुनिया का एक मात्र धर्म है
    जिसमे अनुयायी बनाने का विधान नहीं है
    क्योकि हम मानते है की सभी लोग जो ईश्वर
    को मानते हैं,हिन्दू हैं.
    ४. महान "वेद" दुनिया की सबसे
    पुरानी पुस्तक हैं जो हिन्दू धर्म की हैं.इससे
    यह जान पड़ता है की जब दुनिया में लोग नंगे
    घूमते थे और जंगलों में रहते थे तब भी हमारे
    यहाँ शिक्षा का प्रसार था.
    ५. हमने कभी भी किसी पर आक्रमण
    नहीं किया फिर भी हम
    दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है.
    ६. "योग चिकित्सा पद्धति"
    दुनिया की सबसे पुरानी चकित्सा पद्धति है
    जो हिन्दू धर्म की है.
    ७. हमने दुनिया को तीन महान जीवन दर्शन
    ( बौद्धिस्म,जैनिस्म और सिक्खिस्म)दिए.
    ८. हम लाखो वर्ष से दुनिया में हैं लेकिन
    हमारा कोई आतंकवादी इतिहास नहीं रहा है.
    ९. हमने कभी नहीं कहा की हिंदुत्व के
    आलावा दूसरी पूजा पद्धति मानने वाले हमारे
    दुश्मन हैं.
    १०. परोपकार के लिए हमने अपना सबकुछ
    न्योछावर कर दिया.
    ११. हमारा परमेश्वर नहीं कहता की जो हिन्दू
    नहीं हैं उनको मारो और तुम्हे स्वर्ग मिलेगा.

    ReplyDelete