
आज फिर वो चाँद आया
आज फिर वो चाँद आया
पीत सी काया लिए है
निशा में आभा बिखेरा
चल पड़ा निज मार्ग में वह
डालता अम्बर में डेरा
सरहदों को तोड़ता वह
बन्धनों को तोड़ता वह
शांति का श्लोक पढता
प्रेम का पैगाम लाया
आज फिर वो चाँद आया
आज फिर वो चाँद आया
शीत की रजनी में सहता
ठण्ड की सी ठण्ड कप-कप
ग्रीष्म की उस निशा में भी
मार्ग में बढ़ता है अविचल
मधुर सा सपना संजोये
सुबह को वह लक्ष्य पाया
आज फिर वो चाँद आया
आज फिर वो चाँद आया
तोड़ धर्मो की सीमाएं
तोड़ मुल्कों की सीमाएं
सामने दुनिया के फिर वह
शांति का पैगाम लाया
आज फिर वो चाँद आया
आज फिर वो चाँद आया
-राहुल पंडित
hats off sir.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteबहुत सुंदर ।
ReplyDeletei like it!!!!!!!!!
ReplyDelete