स्वागतम ! सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए करें.

Free HTML Codes

अगरहो प्यार के मौसम तो हमभी प्यार लिखेगें,खनकतीरेशमी पाजेबकी झंकारलिखेंगे

मगर जब खून से खेले मजहबीताकतें तब हम,पिलाकर लेखनीको खून हम अंगारलिखेगें

Thursday, March 25, 2010

मस्ती के पथ बढ़ते जाते


सब दुनिया की धुआं उड़ाते
हसते -हसते,गाते-गाते
आशाओं की कश्ती लेकर
मस्ती के पथ बढ़ते जाते
धूम-धड़ाके,सैर-सपाटे
पुष्प बने मग के सब कांटे
हम हैं,हम हैं,हम ही हैं
दुनिया में बाकी सब गम है
यही सोचकर,यही समझ कर
इसीलिए इस पथ पर बढ़ कर
अपनी जय जय करते जाते
मस्ती के पथ बढ़ते जाते
नहीं चाह अच्छे भविष्य की
नहीं भूत से कोई शिकवा
हम केवल इस पल में जीते
इस पल में है अपना रुतवा
मस्त रहेंगे,मस्त करेंगे
सबमे मस्ती रंग भरेंगे
ऊपर-निचे,बाहर-भीतर
अपने तो बस जाम लड़ेंगे
यही गीत है,यही रीत है
यही सोचकर हम इतराते
दुनिया में सबसे खुश रहकर
मस्ती के पथ बढ़ते जाते
-राहुल पंडित

1 comment:

  1. हमेशा मस्त रहना चाहिये...........बढ़िया कविता है"
    amitraghat.blogspot.com

    ReplyDelete