Wednesday, March 24, 2010
चेतावनी
जगा फिर आज निर्मोही
जलाने को सताने को
लिए बन्दूक हाथों में
बढ़ा हमको डराने को
पहन कर शांति का चोगा
लिए दिल में वाही ज्वाला
लगाकर मेल का नारा
बढ़ा दिल्ली उड़ाने को
जगा फिर आज निर्मोही
जलाने को सताने को
लिए बन्दूक हाथों में
बढ़ा हमको डराने को
फसाकर बात में अपने
दिखाकर प्रेम के सपने.
बना कर फौज जेहादी
लगा बारूद फिर रखने
जली काशी-जली दिल्ली
जली हर देश की गल्ली
मगर फिर भी वो कहता है
बात आगे बढ़ाने को
जगा फिर आज निर्मोही
जलाने को सताने को
लिए बन्दूक हाथों में
बढ़ा हमको डराने को
मगर शायद वो भूला है
मुल्क-ए राणा भारत है
जहाँ जन्मा हर एक बच्चा
सिंघो का शावक है
हमीदों का वतन ये है
इरादे पाक उड़ने को
जगा फिर आज निर्मोही
जलाने को सताने को
लिए बन्दूक हाथों में
बढ़ा हमको डराने को
-राहुल पंडित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment