स्वागतम ! सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए करें.

Free HTML Codes

अगरहो प्यार के मौसम तो हमभी प्यार लिखेगें,खनकतीरेशमी पाजेबकी झंकारलिखेंगे

मगर जब खून से खेले मजहबीताकतें तब हम,पिलाकर लेखनीको खून हम अंगारलिखेगें

Monday, January 2, 2012

किसको वोट दिया जाय?


मित्रों मै यूपी का रहने वाला हूँ और फरवरी में हमारे यहाँ विधानशभा के चुनाव होने वाले हैं.मै खुद निर्णय लेने में असमर्थ हूँ की किसको वोट दिया जाय.

-आतंकवादियों को दामाद की तरह पालने वाली कांग्रेस को?

-धर्म निरपेक्ष भारत में मुस्लिम आरक्षण का वकालत करनेवाली, राम सेवकों के लाशों से अयोध्या को पाटने वाली,ढाचा विध्वंस को राष्ट्र संघ में ले जाने की वकालत करने वाली समाजवादी पार्टी को?

-महारानी लक्ष्मीबाई के खिलाफ लड़ने वाले सिंधिया परिवार को अपने पार्टी में रखने वाली भाजपा को?

-आजाद ,तिलक और गोखले जैसे देशभक्तों को
आतंकवादी कहने वाली,भारत के सुनहरे अतीत का तिरष्कार करने वाली, वर्तमान को जातिवाद के बेड़े में जकड़ने वाली,चित्रकूट जैसे हिन्दुओं के पवित्र स्थान का नाम बदलें वाली बहुजन समाजवादी पार्टी को?

1 comment: